SA vs SL 2021 : SA selected team for of Sri Lanka tour , these players were dropped |वनइंडिया हिन्दी

2021-08-12 58

South Africa has to tour Sri Lanka before the T20 World Cup. On this tour, the team led by Temba Bavuma will play three-match ODI and T20 series. South Africa's team has been announced for both these series. But three veteran players from this team have not been included in the team. The South Africa board has told which player has been selected or not selected due to which reason. But the board has not yet given complete information on the three legendary players.

दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका दौरा करना है। इस दौरे पर तेंबा बावूमा की कप्तानी वाली टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इन्हीं दोनों सीरीजों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। मगर इस टीम से तीन दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने ये बताया की किस खिलाड़ी को किस कारण की वजह से चुना है या फिर नहीं चुना है। मगर तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर बोर्ड ने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है।

#SAvsSL2021 # fafduplessis #SAtourofSrilanka